फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने 6वें दिन भी किया खराब कलेक्शन (Emergency Box Office Collection Day 6)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे दिन ‘इमरजेसी’ ने 4.25 करोड़ की धुआंधार बिजनेस किया। चौथे दिन फिल्म ने 1.05 करोड़ की कमाई की थी। वहीं पांचवें दिन ‘इमरजेसी’ ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया। अब ‘इमरजेसी’ ने रिलीज के छठे दिन महज 87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 13.27 करोड़ रुपए हो गया है। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पहुंची फ्लॉप की कगार पर (Emergency Box Office Collection)
फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 दिन में 15 करोड़ का भी कारोबार नहीं कर पाई है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी की बात करें तो कंगना रनौत इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं। फिल्म के टाइटल से ही स्पष्ट होता है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी तब की है जब 1975 में भारत में इंदिरा गांधी ने ‘इमरजेंसी’ घोषित की थी। फिल्म के बजट की बात करें तो 60 करोड़ में ये फिल्म इमरजेंसी’ बनी है और अब तक ये अपना आधा बजट भी पूरा नहीं कर पाई है।