बॉलीवुड

Emergency Box office collection Day 5: कंगना की ‘इमरजेंसी’ का हुआ बुरा हाल, 5वें दिन ही औंधेमुंह गिरा कलेक्शन

Emergency Box office collection Day 5: फिल्म इमरजेंसी ने मंगलवार को सबसे कम कमाई की है। फिल्म का बजट निकल पाना भी मुश्किल हो गया है।

मुंबईJan 22, 2025 / 08:33 am

Priyanka Dagar

Emergency Box office collection Day 5

Emergency Box office: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। फिल्म का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है। फिल्म का कलेक्शन मंगलवार को भी औंधेमुंह गिरा है। फैंस और मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म अपना बजट निकाल लेगी, पर ऐसा होना असंभव नजर आ रहा है। कगंना की फिल्म इमरजेसी’ भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिले थे, बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को फिल्म इमरजेंसी ही हालत बेहद बुरी रही है।

फिल्म इमरजेंसी की कमाई 5वें दिन ही लुढ़की (Emergency Box office collection Day 5)

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जब से रिलीज हुई है, दर्शकों के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। वहीं, फिल्म लगातार विवादों का भी हिस्सा बनी हुई है। फिल्म को विदेशों के अलावा पंजाब में भी बैन कर दिया गया है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इमरजेंसी ने रिलीज के 5वें दिन यानी 21 जनवरी मंगलवार को महज 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद ही फिल्म का कुल कलेक्शन 12.40 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें:

इमरजेंसी का आधा बजट निकालना भी हुआ मुश्किल (Emergency Box office)

फिल्म इमरजेंसी एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। इसका बॉक्स ऑफिस पर राशा थडानी और अमन देवगन की ‘आजाद’ के साथ क्लैश हुआ है। हालांकि ‘इमरजेसी’ बॉक्स ऑफिस पर ‘आजाद’ से ज्यादा कमाई कर रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छा कारोबार किया था लेकिन वीकडेज में ‘इमरजेंसी’ का कारोबार गिर गया है। 5वां दिन आते-आते फिल्म का कलेक्शन ही लुढ़क गया है। ये फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है। अब इसका कलेक्शन ऐसा ही रहा तो ये अपना आधा बजट भी पूरा नहीं कर पाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड तक ‘इमरजेसी’ कितने नोट छाप पाती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Emergency Box office collection Day 5: कंगना की ‘इमरजेंसी’ का हुआ बुरा हाल, 5वें दिन ही औंधेमुंह गिरा कलेक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.