बॉलीवुड

एल्विश यादव का लवकेश कटारिया के साथ बेडरूम वीडियो वायरल, बोले- ‘गे होना बुरी बात नहीं है’

वीडियो की शुरुआत में एल्विश कहते हैं, “हम सोच रहे हैं न कि अपनी गैंग बना लें।” इसके बाद वह हंसते हैं और लवकेश की तरफ कैमरा घुमा देते हैं। एल्विश मुस्कुराते हुए कहते हैं, “देखो ये भी गे हो लिया भाई…

मुंबईAug 07, 2024 / 03:35 pm

Vikash Singh

Elvish Yadav News: एल्विश यादव और लवकेश कटारिया की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान खूब चर्चा में रही। जबकि यूट्यूबर अरमान मलिक ने लवकेश को एल्विश का ‘चमचा’ करार दिया, वहीं लवकेश ने इसे ‘भाईचारा’ का नाम दिया।

एल्विश-लवकेश का बेडरूम वीडियो वायरल

Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव ने हाल ही में अपने दोस्त लवकेश कटारिया के साथ एक बेडरूम वीडियो शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस वीडियो में दोनों बिना शर्ट के एक ही बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस के बीच सवाल उठने लगे हैं कि ये कैसा भाईचारा है?

गे होना बुरी बात नहीं है

वीडियो की शुरुआत में एल्विश कहते हैं, “हम सोच रहे हैं न कि अपनी गैंग बना लें।” इसके बाद वह हंसते हैं और लवकेश की तरफ कैमरा घुमा देते हैं। एल्विश मुस्कुराते हुए कहते हैं, “देखो ये भी गे हो लिया भाई… गे होना बुरी बात नहीं है। कभी-कभी लोगों को लगता है कि हम ऐंटी हैं, हम ओपन अप हो रहे हैं।

लवकेश को नहीं है एल्विश पर यकीन

वीडियो में एल्विश लवकेश को बिना ट्राउजर्स के कैप्चर करते हैं। कैमरा देखते ही लवकेश दौड़ लगाते हैं और ट्राउजर्स पहनकर बाहर आते हैं और कहते हैं, “तुम पर विश्वास नहीं है यार, तू वीडियो बनाता रहता है।” फिर एल्विश बोलते हैं, “पब्लिक को पता लग गई तूने कच्छा भी ना पहन रखा।” इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा, “मैं LGBTQ का समर्थन करता हूं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एल्विश यादव का लवकेश कटारिया के साथ बेडरूम वीडियो वायरल, बोले- ‘गे होना बुरी बात नहीं है’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.