बॉलीवुड

Lockdown से पहले Elli Avrram ने शूट की पहली स्वीडिश शॉर्ट फिल्म

अभिनेत्री एली अवराम ( Elli Avrram ) ने अपनी पहली स्वीडिश शॉर्ट फिल्म ( Short Film ) को लेकर जानकारी साझा की है। एली ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में बताया कि यह फिल्म लॉकडाउन ( Lockdown ) के थोड़ा पहले शूट की गई थी।

Sep 01, 2020 / 05:52 pm

पवन राणा

1/3

अभिनेत्री एली अवराम ( Elli Avrram ) ने अपनी पहली स्वीडिश शॉर्ट फिल्म ( Short Film ) को लेकर जानकारी साझा की है। एली ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में बताया कि यह फिल्म लॉकडाउन ( Lockdown ) के थोड़ा पहले शूट की गई थी।

2/3

इस फिल्म के किरदार लिली की तैयारी के लिए 3 दिन लगे। एली की पोस्ट के अनुसार इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि लोगों के जहन में क्या चलता है और उसे व्यक्त करना शुरू कर दिया जाए तो संसार कैसा होगा।

3/3

गौरतलब है कि 'मलंग' फिल्म के बाद, एली गौरांग दोषी की अगली वेब सीरीज, 7 सेंस में नजर आएंगी। इसमें आर माधवन, अमीषा पटेल और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / Lockdown से पहले Elli Avrram ने शूट की पहली स्वीडिश शॉर्ट फिल्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.