एकता कपूर के इस वीडियो में वे काले रंग की जिंस और टी शर्ट में नजर आ रही है। उन्हें देखकर लग रहा है कि वे मंदिर में भगवान के दर्शन करके आई है। वीडियो के अनुसार मुबंई में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के बाहर का नजारा दिख रहा है। जहां काफी संख्या में गरीब और जरुरतमंद लोग बैठे हैं। जिसमें अधिकतर बुजुर्ग और दिव्यांग है। एकता कपूर दर्शन करने के बाद घर जाने से पहले फल के रुप में कैले वितरित करती नजर आ रही है। एकता कपूर अपने इस वीडियो के कारण ट्रोल हो गई हैं। टीवी क्वीन एकता के इस वीडियो को देखकर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। जिस अंदाज में वे फल वितरित कर रही है उससे वे ट्रोलर के निशाने पर आ गई है। एक ट्रोलर ने तो साफ लिखा है ‘वाह, कितना अच्छा तरीका है केले देने का, जैसे उनके हाथ पर फेंक देना? अगर आपको ऐसा लगता है कि उन्हें छूने से आपको कोई बीमारी हो जाएगी, तो आप इस तरह के जरूरतमंद काम ना करें. वाह! मैं स्तब्ध हूं।’ हालांकि, इस पर एकता का कोई रिएक्शन नहीं है।