बॉलीवुड

‘xXx-2’ की वजह से Ekta Kapoor को मिल रही है रेप की धमकियां, समर्थन में महिलाओं का मिल रहा है रक्षण

प्रोड्यूसर एकता कपूर ( Producer Ekta Kapoor ) को सोशल मीडिया पर मिल रही है रेप की धमकियां ( Rape Threat )
सोशल मीडिया पर एकता को मिला ( women support ekta kapoor ) महिलाओं का सर्मथन
वेब सीरीज़ से हटाए गए सभी सीन्स ( Remove scenes )

Jun 07, 2020 / 09:56 am

Shweta Dhobhal

Women Support Ekta kapoor for rape threat

नई दिल्ली। टेलीविज़न और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ( Ekta kapoor ) अपनी वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स 2’ ( xXx-2 ) की वजह से मुश्किलों में पड़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर मामला तेजी से तूल पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है। वेब सीरीज में आर्मी ( Insulted Army ) की वर्दी और उनकी निजी जिंदगी को लेकर सीरीज में कुछ कथित आपत्तिजनक सीन्स ( Offensive scenes ) दिखाए गए हैं। जिसके बाद से यह हंगामा शुरू हुआ है। सैनिकों के अपमान करने के लिए इंटरनेट पर एकता के खिलाफ ( Raising voice against her) आवाज़ उठने लगी है। यही नहीं उन्हें रेप तक की धमकियां दी जा रही है।

एकता की जमकर आलोचना को होता देख देश की कई महिलाएं उनके समर्थन ( Women Support her ) में अब आ चुकी हैं। रेप की धमकी देने वालों पर कई सवाल उठाए गए। सुरक्षा को लेकर पुलिस को फोन कर महिला सेल से स्थिति को संभालने और हैंडल को टैग करके पूरा समर्थन दिखाने को मिल रहा है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस मुद्दे को बेवजह बढ़ाया जा रहा है। एकता के समर्थन में उतरी एक महिला ने लिखा- ‘वो लोग जो कह है कि एकता अश्लीलता फैला रही है। वह यह बात इसलिए नहीं कह रहे हैं कि वह एक देशभक्त हैं, बल्कि वह लोग यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह स्वतंत्र रूप से रहने वाली एक महिला को नीचा दिखाना चाहते हैं। अगर इन जैसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया तो कल एकता की जगह और लड़कियों को यह सब सुनना पड़ेगा। महिला ने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग को भी टैग किया है।’

https://twitter.com/CPMumbaiPolice?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘एकता को जो लोग धमकी दे रहे हैं। उन सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर ( Mumbai police commissioner ) को भी टैग किया है। ‘ वहीं इस पूरे मामले पर एकता ने सफाई ( Ekta clarified on web series ) देते हुए एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा ‘सीरीज़ में जो सीन दिखाए गए वह पूरी तरह से काल्पनिक ( imaginary scene ) थे। लेकिन जो यह लोग मुझे कह रहे हैं। उससे उनकी मानसिकता और प्रकृति का पता चलता है।’ उन्होंने यह भी बताया कि सीरीज़ से सभी दृश्यों को हटा दिया गया है। उन्होंने आर्मी संगठन से माफी मांगने ( apologize to army ) की बात भी कही है।

बता दें सीरीज में एक्ट्रेस अदीति कोहली ( Aaditi kohli ) ब्वॉयफ्रेंड संग भारतीय सेना ऑफिसर की ड्रेस पहनकर इंटीमेट सीन देते हुए दिखाई देती हैं। इन सीन्स की वजह से लोगों ने इंडियन अर्मी ( Indian Army ) का अपमान बताया है। विवाद बढ़ता देख सभी सीन्स को हटा दिया गया है। लेकिन मामले में हिन्दुस्तानी भाऊ ( Hindustani Bhau ) एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ( Ekta’s Mother Shobha Kapoor ) के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ( Mumbai Khar Police Station ) में एफआईआर ( FIR ) दर्ज करवा चुके हैं। साथ ही हरियाणा के गुरूग्राम ( Gurugram ) में पूर्व सैनिकों ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘xXx-2’ की वजह से Ekta Kapoor को मिल रही है रेप की धमकियां, समर्थन में महिलाओं का मिल रहा है रक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.