बॉलीवुड

सुशांत केस:Rhea Chakraborty को ED का समन, 7 अगस्त को पूछताछ के लिए होना होगा पेश

सुशांत (Sushant Singh Rajput death) ने 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था.
पटना पुलिस रिया(rhea chakraborty )की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दे सकती है।

Aug 06, 2020 / 02:06 pm

Pratibha Tripathi

rhea chakraborty has been summoned by ed

नई दिल्ली। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)के आत्महत्या केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) ने ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty has been summoned by ed) को समन भेज कर जांच के लिये बुलाया है। ईडी ने रिया को समन भेज कर शुक्रवार को पेश होने को कहा है।आपको बतादें सुशांत सिंह(Sushant Singh Rajput Father KK Singh) के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, उन्होंने बिहार पुलिस (Bihar Police)को जो FIR दी है उसमें आरोप लगाया है कि रिया की नजर बेटे सुशांत(Sushant Singh Rajput bank account) के पैसों पर थी और बेटे के अकाउंट से करोड़ों रुपयों के हेर-फेर का आरोप लगाया था।

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput rhea chakraborty relationship)के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने FIR दर्ज कराया जिसके आधार पर मामले की जांच बिहार पुलिस ने शुरू की लेकिन मुम्बई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला। दूसरी ओर लगातार हो रही सीबीआई जांच की मांग को देखते हुए सरकार ने स्वीकृति दी और केस CBI को ट्रांसफर हो गया। वैसे रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty)ने भी केस को बिहार पुलिस के हवाले करने से ऐतराज जताया था।

अब जबकि केस सीबीआई के पास है ऐसे में रिया के वकील ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है। दूसरी ओर रिया ने अपनी सुरक्षा के लिए सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर सुनवाई हो रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है।

मीडिया में हो रहे शोरशराबे के बीच सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने साफ शब्दों में कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है। बिहार के पटना में भी एफआईआर दर्ज हुई है, जो कुछ और मुद्दों पर है, उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जांच के लिए मुम्बई गए बिहार पुलिस के अफसर का क्वारनटीन होना भी अच्छा संदेश नहीं दिया। कोर्ट ने पूंछा ‘क्या आप सही संदेश दे पा रहे हैं?’ कोर्ट ने सभी मुद्दों पर रिप्लाई फाइल करने को कहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत केस:Rhea Chakraborty को ED का समन, 7 अगस्त को पूछताछ के लिए होना होगा पेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.