ईडी का कहना है कि ‘जांच के दौरान पाया गया है कि चंद्रशेखर जैकलीन से उनके मेकअप आर्टिस्ट शान मुतालिक के जरिए मिला था’। साथ ही बताया जा रहा है कि ‘चंद्रशेखर ने जैकलीन और उनके परिवार के सदस्यों के लिए चार्टर उड़ानों और लग्जरी होटल्स का कई बार इतेजाम किया और इसके अलावा उनको कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए’।
Shah Rukh Khan ने जोर-शोर से मनाया गणेश उत्सव, लोग बोले- ‘Secular Indian’
राइटर अद्वैत कला ने भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जैकलीन ने एक वेब सीरीज के लिए स्टोरी लिखने काम किया था, जिसके लिए शुरुआत में 17 लाख रुपये दिए गए थे। जैकलीन ने नगद पैसे देने के लिए एक शख्स को उनके घर भेजा था। बाद में कला के पास एक ऐसे शख्स का फोन आया, जिसने खुद को डीएलएफ के अध्यक्ष के रूप में काम किया। उसने कहा कि ‘वे जैकलीन की ओर से बुला रहा है। उस शख्स ने कहा कि वो एक आदमी को उसके घर भेज देगा’।उन्होंने आगे कहा कि ‘कुछ दिनों बाद एक शख्स कला के पास गया और कहा कि उसे डीएलएफ ने भेजा है और उसे 15 लाख रुपये नकद दिए’। हालांकि, इससे पहले साल 2021 में जैकलीन ने ईडी को अपना बयान देते हुए कहा था कि ‘उसने केवल कला को चॉकलेट और फूल भेजे थे’। वहीं अब इस पूरे मामले में ईडी ने कहना है कि ‘उसने अपने खुद के बयान को मानने से इंकार क दिया है। उसने 20 अक्टूबर, 2021 को ईडी को बताया कि चंद्रशेखर ने कला को घर पर 15 लाख रुपये दिए थे’।