ऋचा को अनाज और खाना देते हुए स्पॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार ऋचा ने उनके घर के पास स्थित गुरुद्वारे में अनाज का दान किया है। वही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में ऋचा मुँह पर मास्क पहने नज़र आ रही है। वहीं दो और तस्वीरों में उनकी गाड़ी में खाने का बहुत सारा सामान रखा हुआ है। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है-‘ये एक ऐसा वक्त है जहां पर इंसान एक बहुत ही बुरे समय से गुजर रहा है। मैं हमेशा अच्छाई पर यक़ीन करती हुई आई हूँ। इस बीमार के माध्यम से हमारे दिलों में छिपी अच्छाई और बुराई भी सामने आ रही है।’ इस पोस्ट में उन् लोगों का भी ज़िक्र किया है। जिन्होंने आगे आकर जानवरों की भी मदद की है। लोगों से मदद की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जिससे जितना हो सके लोगों की मदद करें ये ज़रूरी नहीं है कि बड़ा दान करना ही ज़रूरी हो।’
पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने मदद के लिए गुरुद्वारे में संपर्क किया। तो वहाँ के लोगों की एक माँग थी। कि वे लोग पैसे नहीं लेगें। उनकी ज़रूरत के अनुसार उन्हें रोज़ाना 250 किलो अनाज की ज़रूरत है। यही देखते हुए ऋचा से जितना हो सका उन्होंने उतना अनाज लिया और दान कर दिया। वहीं उनका कहना है कि वो एक होलसेल मार्केट का पता लगा रही हैं। जिससे वो रोज़ाना गुरुद्वारे में अनाज पहुँचा सकें। बता दें लॉकडाउन की वजह से ऋचा और अली फजल ( Ali Fazal ) की शादी भी कैंसिल हो गई है।