वीडियो में मंदिरा आटे का हलवा बनाती हुई नज़र आ रही हैं। लेकिन किचन में मंदिरा अकेली नहीं खड़ी बल्कि उनका बेटा वीर भी उनके साथ है। वीडियो में पापा के पूछने पर वीर बताते हैं कि उनकी मम्मी कड़ा प्रसाद बना रही हैं। जिसके बाद मंदिरा प्रसाद का अर्थ बताते हुए बेटे को कहती हैं कि आम खाने से अलग होता है प्रसाद। ये सिर्फ धार्मिक स्थान पर ही बनाया जाता है। जैसे की गुरुद्वारा में, लेकिन हम गुरुनानक जी की तस्वीर के आगे बना रहे हैं। इसे ढक कर मना रहे हैं और प्रसाद बन जाने के बाद गुरुनानक जी की तस्वीर पर इसका भोग भी लगाएंगे। मंदिरा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा -जब दिलों में प्रार्थनाओं और सिर को ढका जाता है तब बनाता प्रसाद। हैना?
बता दें मंदिरा 9 मार्च को ही वीमेन क्रिकट वर्ल्डकप के चलते ऑस्ट्रेलया से लौटी हैं। जब मंदिरा घर पहुंची थी वो कुछ वक्त तक क्वांराइटन में थी। घर आने के बाद उन्होंने 14 दिनों तक अपने पर कड़ी नज़र रखी और क्योंकि 14 दिनों बाद ही आपको कोरोनावायरस के लक्षण शरीर में देखने को मिलते हैं। बीते दिन यानी कि 5 अप्रैल को 9 बजे मंदिरा ने भी अपने परिवार संग लाइट्स ऑफ कर दीए जलाए। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।