दरअसल,सोनू अपने पिता शक्ति सूद ( Shakti Sood ) के नाम पर एक स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं। इस स्कीम के जरिए वो मुंबई के 45 हज़ार लोगों को खाना खिलाएंगे। इस स्कीम का नाम वो अपने पिता के नाम पर ही रखेंगे। जिसका नाम होगा ‘शक्ति आनंदनम।’ उनका कहना है उनके पिता के नाम पर चलाए गए इस स्कीम से वो सब लोगों तक मदद पहुंचाना चाहते हैं। इस स्कीम के माध्यम से लोगों तक फ्रेश फूड और राशन पहुंचाया जाएगा।
सोनू का कहना है कि ‘इस जंग में सबको एक साथ मिलकर आगे आना होगा। इस वक्त कई ऐसे लोग हैं जिनके पास खाने को अनाज और रहने को मकान नहीं हैं। बता दें कुछ समय पहले मेडिकल वर्कर्स को उनकी बिल्डिंग में जाने नहीं दिया जा रहा था। उनके साथ हुए बुरे व्यवहार के बाद सोनू ने अपने होटल की पूरी बिल्डिंग ही उन वर्कर्स को दे दी। ताकि मेडिकल वर्कर्स कभी भी उस बिल्डिंग में आकर आराम कर सकते हैं। वहीं होटल और अस्पताल के बीच की दूरी बहुत ही कम है। जिस वजह से उन्हें होटल जाने में बेहद कम समय लगेगा।