यह भी पढ़ें
क्या ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक कन्फर्म? एक्ट्रेस की आंखों में आंसू और झूठी मुस्कुराहट में दिखी सचाई
सालार VS डंकीएडवांस बुकिंग टिकट के आंकड़ों अनुसार सालार,शाहरुख खान की डंकी से कई गुना आगे निकल गई है। दरअसल, सालार की 24 घंटों में 37.76K टिकटें बुक माय शो पर बिकीगई हैं और अभी भी बुकिंग जारी है। जबकि डंकी की 28.53K टिकट बिकी हैं। यह आंकड़ा केवल एक प्लेटफ़ॉर्म बुक माय शो (Book My Show) का ही है। 24 घंटो में दोनों ही फिल्मों की ताबड़तोड़ बुकिंग जारी है। सालार ने 24 घंटों में कुल 51 हजार से ज्यादा टिकटें बेची हैं। जिसके चलते 1.48 करोड़ का बिजनेस हुआ है। जबकि डंकी 1.24 करोड़ एडवांस बुकिंग के मामले में कमा पाई है।