क्या है वो डायलॉग ?
शाहरुख खान सॉन्ग बंदा में लंदन की एक अदालत में कहते दिख रहे हैं, ‘नहीं जज साहब, मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है। मेरा देश जैसा है मेरा है। मैं यहां रहने के लिए अपने देश को गाली नहीं दूंगा’ जय हिन्द।’ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये डायलॉग बहुत कुछ कह रहा है और साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना जगा रहा है।
शाहरुख खान सॉन्ग बंदा में लंदन की एक अदालत में कहते दिख रहे हैं, ‘नहीं जज साहब, मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है। मेरा देश जैसा है मेरा है। मैं यहां रहने के लिए अपने देश को गाली नहीं दूंगा’ जय हिन्द।’ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये डायलॉग बहुत कुछ कह रहा है और साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना जगा रहा है।
‘डंकी’ का मतलब?
शाहरुख खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, अगर तुम थोड़ी और बातें करते, तो यह डायरी लॉन्ग बुक बन जाती, डंकी डायरीज बस खास बात के लिए, जिसमें इसका जवाब है कि डंकी क्या है, हमारे लिए और हर किसी के लिए, वो सारी बैकस्टोरीज, वो सारे मोमेंट्स, वो सारे किस्से और बातें, जो डंकी की कहानी बताती है, राजकुमार हिरानी की जुबानी।