बॉलीवुड

Dunki Box Office: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने मंगलवार को मचाया तहलका, छठे दिन पैसों की कर दी बंपर बारिश

Dunki Box Office Collection Day 6 Prediction: डंकी को भारत में चार हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया। सालार और एनिमल के बीच डंकी फिल्म ने अपना स्‍थान दर्शकों के बीच बना लिया है, जानें मंगलवार की कमाई।

Dec 27, 2023 / 12:01 am

Krishna Pandey

डंकी ने ओपनिंग डे पर भारत में 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Box Office Collection: शाहरुख खान और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में हर दिन अपना एक नया मुकाम हासिल कर रही है। यह जरुर है कि डंकी फिल्म को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा को प्रभास-स्टारर सालार पार्ट 1: सीजफायर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी फिल्म की कमाई में बहुत गिरावट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

Dunki Box Office Collection Day 5: शाहरुख की ‘डंकी’ ने क्रिसमस पर मचाया तूफान, सोमवार को कमाई 100 करोड़ के पार

डंकी ने मंगलवार को जानें कितना किया कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 6)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹129.95 करोड़ की कमाई की। छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है। डंकी ने अपने छठे दिन सभी भाषाओं में (शुरुआती अनुमान) लगभग 10.25 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें

Vivek Bindra Wife Video: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की पत्नी का 1 मिनट 16 second का वीडियो वायरल

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dunki Box Office: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने मंगलवार को मचाया तहलका, छठे दिन पैसों की कर दी बंपर बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.