जानिए ‘डंकी’ ने 11वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ने अपने 11वें दिन यानी रविवार को 5.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ का कुल कलेक्शन 182.16 करोड़ रुपए हो जाएगा। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। ऐसा पहली बार हुआ जब शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने एक साथ काम किया है। शाहरुख खान की फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी हैं।