scriptDunki Box Office: ‘डंकी’ की सुनामी 17वें दिन हुई शांत, शनिवार को कलेक्शन की लगी लंका | Dunki Box Office Collection Day 17 Saturday shahrukh khan film earn co | Patrika News
बॉलीवुड

Dunki Box Office: ‘डंकी’ की सुनामी 17वें दिन हुई शांत, शनिवार को कलेक्शन की लगी लंका

Dunki Box Office Collection Day 17: ‘डंकी’ के कलेक्शन में शनिवार को फिर गिरावट देखी गई है। फिल्म की रफ्तार हर दिन धीमी पड़ती जा रही है।

Jan 07, 2024 / 09:59 am

Priyanka Dagar

dunki_box_office_collection_day_17.jpg

डंकी ने शनिवार 17वें दिन किया इतना कलेक्शन

Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘डंकी’ को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म का क्रेज हर दिन कम होता जा रहा है। लेकिन धीरे-धीरे ही सही आगे बढ़ रही है। कुछ दिनों पहले ही किंग खान की मूवी 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है। डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 400 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। पर फिल्म सालार से आगे निकल पाने में फेल हो रही है। ‘डंकी’ की कमाई डबल डिजिट से अब सिंगल डिजिट में सिमट गई है। ये सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है। Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार शनिवार के डंकी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। फिल्म की कमाई बेहद कम हुई है।
डंकी ने 17वें दिन किया ये कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 17)
Sacnilk ने जो ट्रेड के अनुसार डंकी के शनिवार यानी रिलीज के 17वें दिन के आंकड़े जारी हुए है उसके मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ने महज 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो 17 दिन के मुकाबले कम है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 208.72 करोड़ हो गया है।
‘डंकी’ से इस वीकेंड उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपना बेस्ट देगी। फिल्म जल्द 230 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। पर ऐसा कब होगा ये देखने वाली बात है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dunki Box Office: ‘डंकी’ की सुनामी 17वें दिन हुई शांत, शनिवार को कलेक्शन की लगी लंका

ट्रेंडिंग वीडियो