Sacnilk ने जो ट्रेड के अनुसार डंकी के शनिवार यानी रिलीज के 17वें दिन के आंकड़े जारी हुए है उसके मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ने महज 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो 17 दिन के मुकाबले कम है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 208.72 करोड़ हो गया है।
Dunki Box Office Collection Day 17: ‘डंकी’ के कलेक्शन में शनिवार को फिर गिरावट देखी गई है। फिल्म की रफ्तार हर दिन धीमी पड़ती जा रही है।
•Jan 07, 2024 / 09:59 am•
Priyanka Dagar
डंकी ने शनिवार 17वें दिन किया इतना कलेक्शन
Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dunki Box Office: ‘डंकी’ की सुनामी 17वें दिन हुई शांत, शनिवार को कलेक्शन की लगी लंका