B’day Special- ‘जस्सी’ बनकर Mona Singh ने जीता था दर्शकों का दिल, सोशल मीडिया पर हुआ था एमएमस लीक दरअसल, लोग अली फजल की पुरानी पोस्ट को लेकर उनसे नाराज हैं। जिसमें उन्होंने दिसंबर 2019 में उन्होंने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने मिर्जापुर में उनके किरदार गुड्डू के डायलॉग का सहारा लेते हुए कहा, “शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है!” इसके साथ ही एक्टर फरहान अख्तर का विरोध सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने की वजह से किया जा रहा है।
Sushant केस में मर्डर थ्योरी खारिज होने के बाद स्वरा भास्कर ने साधा कंगना रनौत पर निशाना, अवॉर्ड वापस करने को कहा एक यूजर ने मिर्जापुर का पोस्टर शेयर करते हुए अली फजल और फरहान अख्तर का विरोध किया और लिखा, “देश के प्रति वफादार लोगों की वेब सीरीज या फिल्मों को अब नहीं देखना।” इसके साथ ही बायकॉट मिर्जापुर 2 हैशटैग के साथ लिखा है। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा,”मैं मिर्जापुर को फ्री में भी नहीं देखूंगा।”
बात करें मिर्जापुर 2 की तो इसमें अली फजल का एकदम अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। कालीन भैया के साथ-साथ मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस बार कई नए किरदारों को भी गढ़ा गया है। बदले की इस कहानी में श्वेता त्रिपाठी अली फजल का साथ देती हुईं नजर आ रही हैं।