12वें दिन ‘दृश्यम 2’ ने किया कमाल
अक्षय खन्ना (Akhaye khanna) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर करीबन 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी। इसके बाद फिल्म ने अपने वीकेंड यानी दूसरे दिन शनिवार को 21.59 करोड़ कमाए और तीसरे दिन रविवार को 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इतना ही नहीं फिल्म ने चौथे दिन 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
बॉक्स ऑफिस लगातार कर रही जबरदस्त कमाई
पांचवे दिन फिल्म ने 10.48 करोड़ रुपये कमाए, छठे दिन 9.55 करोड़, सातवें दिन 8.62 करोड़ और आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कमाल की बात ये है कि अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म हालिया रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कमाल की कमाई कर रही है। फिल्म ने नौवें दिन 14.05 करोड़ रुपये कमाए और दसवें दिन 17.32 करोड़ का कलेक्शन किया।
खत्म हुआ ‘भेड़िया’ का खौफ, पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स
बॉक्स ऑफिस अभी तक छाई फिल्म
दूसरे हफ्ते सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 11वें दिन फिल्म ने 5.44 करोड़ रुपये तक की कमाई की और फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 5 करोड़ रुपये तक की कमाई की, जिसको देखते हुए फिल्म ने अपनी कमाई के क्लब में 150 करोड़ से ज्यादा जमा कर लिए हैं। फिल्म ‘दृश्यम 2’ का टोटल कलेक्शन 154.34 करोड़ रुपये हो गया है।
‘भेड़िया’ को लगातार दी मात
वहीं अगर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म (Ajay Devgn-Tabu Film) की तुलना वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ (Varun Dhawan Film Bhediya) से की जाए तो, ‘दृश्यम 2’ का कलेक्शन कई गुना बेहतर है। ‘भेड़िया’ अजय देवगन की फिल्म के आगे कहीं टिकती नजर नहीं आ रही है। वहीं आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘दृश्यम 2’ के आगे क्या ‘भेड़िया’ निकल पाती हैं या नही? बता दें कि ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है।