4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनल बिष्ट ने किया वेब सीरीज का रुख, कहा मां के लिए करूंगी यह काम..…

डोनल बिष्ट ने किया वेब सीरीज का रुख, कहा मां के लिए करूंगी यह काम.....

less than 1 minute read
Google source verification
डोनल बिष्ट ने किया वेब सीरीज का रुख, कहा मां के लिए करूंगी यह काम..…

डोनल बिष्ट ने किया वेब सीरीज का रुख, कहा मां के लिए करूंगी यह काम..…

मशहूर टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने वेब सीरीज की ओर रुख कर लिया है। अब वे अपकमिंग वेब सीरीज इन कोल्ड ब्लड में नजर आएंगी। जिसमें उनके साथ अपोजिट रोल में इकबाल खान सहित इंद्रनील सेनगुप्ता, करणवीर मेहरा जैसे कलाकार शामिल रहेंगे।

डोनल बिष्ट ने इस वेब सीरीज के बारे में बताते हुए कहा कि हम करीब एक माह मसूरी में थे। जहां हमने शूटिंग की, वहां का मौसम बहुत ही खुशनुमा था। यहां खुली वादियां और अच्छे मौसम में सस्पेंस देखने को मिलेगा। मैं इसमें इकबाल खान के अपोजिट तमन्ना का किरदार निभा रही हूं। शूटिंग के बारे में बताते हुए डोनल ने कहा कि हमने 6 डिग्री में शूट किया है। वहां विंटर लुक में कोई प्रॉब्लम नहीं होती थी। लेकिन जब समर लुक होता था तो हालत मुश्किल भरी होती थी। लेकिन बहुत मजा भी आया। उन्होंने शूटिंग के दौरान का अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इकबाल वैसे भी लड़कियों के बहुत ही फेवरेट हैं। उनके साथ काम करना बहुत मस्त रहा। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा, वह सीनियर है मेरे लेकिन उन्होंने बहुत सपोर्ट किया।

डोनल ने बताया कि इन दिनों वे टीवी को अलविदा कहकर वेब सीरीज का रुख कर चुकी है। लेकिन उनकी मम्मी उन्हें टीवी पर रोजाना देखना बहुत ज्यादा मिस करती है। जिस पर उन्होंने कहा कि फैंस के साथ-साथ मेरी मम्मी मुझे टीवी शो में देखना मिस कर रही है। वह मुझे कहती है कि जल्दी से टीवी पर आ मैं तुझे रोज टीवी पर देखना चाहती हूं। फिलहाल तो मैं वेब सीरीज कर रही हूं। लेकिन टीवी पर भी मैं आऊंगी तो सिर्फ मम्मी के लिए।