आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का असर फिल्म इंडस्ट्री पर काफी गहरा पड़ा है। वैसे अनलॉक में शूटिंग तो शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना लिया है। इसी के चलते डॉली किटी और वो चमकते सितारे फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मई से ही इस फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स, अमेजॉन और हॉटस्टार के बीच होड़ मची थी। सभी प्लेटफार्म के मॉनिटरी ऑफर्स को कंसीडर करने के बाद नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा राशि देकर यह फिल्म ले ली है। फिल्म कजिन डॉली और किटी और उनके एक सिकरेट के ऊपर आधारित है ।इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी एक किरदार निभा रहे हैं।