बॉलीवुड

डॉली किटी और वो चमकते सितारे फिल्म होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

डॉली किटी और वो चमकते सितारे होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

Jul 15, 2020 / 10:35 am

Subodh Tripathi

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की फ़िल्म ‘डॉली किटी और वो चमकते सितारे’ शीघ्र ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म को लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स, ऐमेज़ॉन और डिजनी प्लस हॉटस्टार के बीच होड़ लगी थी, जिसमें नेटफ्लिक्स ने सबसे अधिक राशि देकर जीत लिया है। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का असर फिल्म इंडस्ट्री पर काफी गहरा पड़ा है। वैसे अनलॉक में शूटिंग तो शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना लिया है। इसी के चलते डॉली किटी और वो चमकते सितारे फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मई से ही इस फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स, अमेजॉन और हॉटस्टार के बीच होड़ मची थी। सभी प्लेटफार्म के मॉनिटरी ऑफर्स को कंसीडर करने के बाद नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा राशि देकर यह फिल्म ले ली है। फिल्म कजिन डॉली और किटी और उनके एक सिकरेट के ऊपर आधारित है ।इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी एक किरदार निभा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डॉली किटी और वो चमकते सितारे फिल्म होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.