बॉलीवुड

 अपनी मां के जीवन पर किताब लिखेंगी दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता अपनी मां नलिनी के जीवन पर किताब लिखने की योजना बना रही हैं क्योंकि वह जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से है।

Feb 02, 2016 / 01:56 pm

राखी सिंह

divya

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता अपनी मां नलिनी के जीवन पर किताब लिखने की योजना बना रही हैं। दिव्या दत्ता ने कहा कि वह इस किताब को इसलिए लिखना चाहती है क्योंकि उनका मानना है कि वह जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से है।

दिव्या दत्ता ने कहा, ‘किताब में उनकी सारी कहानियां शामिल होंगी। मैं इस किताब को इसलिए लिखूंगी क्योंकि मेरा मानना है कि मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं और उन्होंने खुद भी दो किताबें प्रकाशित कराई थीं। मेरा उनके साथ बहुत ही खास तरह का जुड़ाव था और मैं इसे हर किसी के साथ साझा करना चाहूंगी।’

दिव्या दत्ता ने कहा, ‘मैंने अधिकांश समय अपनी मां के साथ बिताया है। मैंने अपने पिता को तब खो दिया था जब मैं बहुत छोटी थी और वह हमारा सहारा थीं। वह एक बहुत ही साहसी महिला थीं।’ दिव्या को इस वर्ष इस किताब के प्रकाशित हो जाने की उम्मीद है जो कि भावनात्मक और मजेदार होगी। किताब का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood /  अपनी मां के जीवन पर किताब लिखेंगी दिव्या दत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.