श्रीदेवी थी पहली पसंद
‘मोहरा’ फिल्म को राजीव राय (Rajeev Rai) ने निर्देशित किया था और इसका लेखन राजीव के साथ शब्बीर बॉक्सवाला ने किया था। बताया जाता है कि राजीव राय और निर्माता गुलशन रॉय फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर श्रीदेवी (Sridevi) को लेना चाहते थे। लेकिन उन दिनों एक्ट्रेस फिल्म ‘चंद्रमुखी’ में बिजी थीं इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए इनकार कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने श्रीदेवी की तरह दिखने वाली दिव्या भारती (Divya Bharti) को फिल्म के लिए साइन कर लिया था। लेकिन शूटिंग के 5 दिन पहले 5 अप्रैल, 1993 को उनकी मौत हो गई।
रवीना की चमकी थी किस्मत
दिव्या की मौत से मेकर्स काफी घबरा गए थे। फिल्म के लिए 5 दिन में एक्ट्रेस ढूंढना उनके लिए चुनौती बन गया था। उन दिनों रवीना स्ट्रगल कर रही थीं। ऐसे में मेकर्स के सामने जब रवीना का नाम आया तो उन्हें फाइनल कर लिया गया। इस फिल्म ने रवीना को देश की धड़कन बना दिया। फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स अक्षय, सुनील और रवीना की किस्मत इस फिल्म के बाद से चमक गई। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, रजा मुराद, गुलशन ग्रोवर, सदाशिव अमरापुरकर, कुलभूषण खरबंदा भी अहम किरदारों में थे।