अभिनेत्री दिव्या ने एक्टिंग कि दुनिया में बहुत ही कम समय में पहचान बना ली थी लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने फिल्मों में पढ़ाई से बचने के लिए एंट्री ली थी। इस बात का खुलाशा खुद दिव्या के माता- पिता ने किया था। कुछ समय पहले दिव्या के माता- पिता ने इस बात का खुलाशा करते हुए कहा थी कि- ‘वो अक्सर गरीब बच्चों को बाजार ले जाया करती थी और उनके लिए कई सामान खरीदती थी। वो अपने पास पैसे कभी भी नहीं रखती थीं इसलिए वो दुकानदार से साजिद से पैसे लेने के लिए कहा करती थी’।
इस इंटरव्यू के दौरान दिव्या के मां मीता भारती ने ये भी बताया था कि वो कभी भी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी और न ही उन्हें अमीर बनने की इच्छा थी।दिव्या को बच्पन से ही पढ़ाई लिखाई का शौक नहीं था। जिसके कारण वह पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए ही फिल्मों में काम करना शुरू किया था।दिव्या शादी करके घर बसाना चाहती थी। उन्हे पैसों का कोई शोक नहीं होता था।
यह भी पढ़ें