यह भी पढ़ें
इस एक्ट्रेस के प्यार में पत्नी सुनीता को भी छोड़ने के लिए तैयार थे गोविंदा
दिव्या की मौत के वक्त वह कई फिल्मों में सक्रिय थीं। कुछ फिल्मों की तो उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली थी लेकिन कुछ आधी ही रह गईं। जिस वजह से उन फिल्मों को किसी और अभिनेत्री के साथ दोबारा शूट किया गया। दिव्या भारती ( Divya Bharti ) के साथ फिल्म ‘रंग’ में काम करने वालीं आयशा जुल्का ने एक बार कहा था कि “दिव्या की मौत के बाद एक बड़ी अजीब बात हुई। कुछ महीनों बाद हम ‘रंग’ का ट्रायल देखने फिल्म सिटी गये। जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आईं तो स्क्रीन ही गिर गया। हमारे लिए वो अजीब था।” साथ ही आयशा ने यह भी बताया कि दिव्या शायद जानती थीं कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है इसलिए वो हमेशा कहती थीं कि जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी छोटी है। आयशा के अलावा खुद दिव्या भारती के मां ने बताया था कि मौत के बाद दिव्या उनके सपने में आकर उनको जगाती थीं। साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी ने भी बताया था कि दिव्या अकसर उनके सपने में भी आती थीं।