
नशे की हालत में खिड़की से फिसलकर गिरी दिशा
दिशा सलियन के सुसाइड करने के बाद मुंबई के मालवानी पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ के तौर पर केस दर्ज किया था। दिशा की मौत सोमवार यानी 8 जून को मलाड स्थित जनकल्याण बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से गिरने के कारण हुई थी। मौत के कारणों की जांच कर रही पुलिस के हाथ अब उनके कमरे से कुछ आपत्तिजनक चीजें हाथ लगी है। जिसके चलते इस सुसाइड केस ने नया मोड़ लिया है। दरअसल, पुलिस के मुताबिक दिशा सलियन नशे में थीं, जिसके बाद वे खिड़की से फिसल गईं।

7 लोगों के बयान दर्ज
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का कहना है कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। हमने दिशा के कथित बॉयफ्रेंड ( Disha Salian boyfriend Rohan Rai ) सहित 7 अन्य लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जिस कमरे में पार्टी हुई थी हमें वहां से बहुत सारी शराब की बोतलें और नशीले पदार्थ मिले हैं। यह मामला हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना का है, अभी इस नतीजे पर पहुंचाना बाकी है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी
मुंबई में कोरोना के केस होने के चलते पुलिस को अभी दिशा सलियन की पोस्टमॉर्टम मिलने का इंतजार है। जब दिशा की कोविड-19 रिपोर्ट जा आएगी तो आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, अभी किसी भी संदिग्ध को क्लीन चीट नहीं दी गई है। पुलिस को दिशा के बॉयफ्रेंड रोहित के बदलते बयानों पर शक हो रहा है। वहीं दिशा के पैरेंट्स भी इस घटना की निष्पक्ष जांच चाहते हैं।