दिशा पटानी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ जाती है। कभी अपनी कोई तस्वीर तो कभी वीडियो के कारण। वहीं वे अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ रिश्ते के चलते भी सुर्खियां बटोरती रहती है। हालांकि फिलहाल उनकी चर्चा उनके एक पुराने साक्षात्कार को लेकर हो रही है जिसमें उन्होंने से क्स से जुड़े जैसे सवाल पर भी बेबाकी के साथ अपनी राय रखी थी। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने से क्स से जुड़े सवाल पर क्या कहा था।
दरअसल, इंटर्व्यू में दिशा पाटनी से यह पूछा गया था कि अगर उन्हें महीने में एक बार सेक्स और सालभर का मेकअप, दोनों में किसी एक चीज को छोड़ना पड़े तो वो किसे चुनेंगी? अभिनेत्री ने यहां मेकअप के मुकाबले सेक्स को तवज्जो दी थी। यह इंटर्व्यू वहुत पुराना है। यह वह दौर था जब दिशा पाटनी का बॉलीवुड में कोई बड़ा नाम नहीं था। वह शुरूआती दौर में थी और इसी दौरान दिशा ने यह इंटर्व्यू दिया था।
वहीं आगे अभिनेत्री से एक और अटपटा सवाल किया गया था। उनसे आगे सवाल किया गया था कि अगर आपको पूरी जिंदगी गीले अंडरवियर पहनने को कहा गया या फिर साल में एक बार नहाने को कहा जाए तो आप किसे चुनेंगी? इसके जवाब में दिशा ने कहा था कि, गीला रहना कुछ ज्यादा ही हो जाएगा इसलिए साल में एक बार शॉवर लेना ही ठीक है। मैं गीले अंडरवियर नहीं पहन सकती।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘राधे’ में देखा गया था। वे अपनी आगामी फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर के साथ नज़र आने वाली है। फिल्म का नाम एक विलेन 2 है।