इस वजह से दिशा ने रखी ये डिमांड:
बता दें कि दिशा पटानी और टाइगर एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। वहीं टाइगर की अधिकतर फिल्मों में उन्हें एक्ट्रेस को किस करते देखा गया है। लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने ऑनस्क्रीन किस को लेकर अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज जोड़ा है। उन्होंने फिल्मों में किसी भी अभिनेत्री को किस नहीं करेंगे और न ही कोई इंटीमेट सीन। बताया जा रहा है कि टाइगर ने ऐसा अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की वजह से किया है। दिशा नहीं चाहतीं कि टाइगर अपनी किसी भी को-स्टार के साथ इंटीमेट या किस सीन करें और इसलिए टाइगर ने ‘नो किसिंग’ क्लॉज अपनाया है।
इस एक्ट्रेस की वजह से लिया इतना बड़ा फैसला:
खबरों की मानें तो दिशा और टाइगर के बीच दूरियां आ रही हैं। इन दूरियों की वजह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर की को-स्टार तारा सुतारिया को माना गया। सुनने में ये भी आ रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती गहराती जा रहा है। ये बात दिशा को अच्छी नहीं लग रही है। इसी की वजह से दिशा ने इतना बड़ा फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक इस तरह का क्लॉज सिर्फ सलमान खान के पास है। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया हुआ है कि वह ऑनस्क्रीन न तो इंटीमेट सीन करेंगे और न ही किसिंग सीन।