scriptअपनी ही फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती दिशा पटानी, सामने आई खास वजह | Patrika News
बॉलीवुड

अपनी ही फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती दिशा पटानी, सामने आई खास वजह

अपनी ही फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती दिशा पटानी, सामने आई खास वजह

Sep 28, 2018 / 08:21 am

Riya Jain

disha patani feel shy to watch her own movie
1/5

सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि वह एक्टिंग के मामले में खुद को जज नहीं कर सकती। यहां तक की उन्हें अपनी ही फिल्में देखने में शर्म आती हैं।

 

 

disha patani feel shy to watch her own movie
2/5

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से उनकी एक्टिंग को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया, ' मैं अभिनय के मामले में खुद को जज नहीं कर सकती। मैं बहुत शर्मिले स्वभाव की हूं।

 

 

disha patani feel shy to watch her own movie
3/5

मैंने कभी अपनी फिल्में नहीं देखी इसलिए मुझे नहीं पता लेकिन यकीनन मैं फिल्म निर्माण के इस पूरे परिवेश में सहज हो रही हूं।'

 

disha patani feel shy to watch her own movie
4/5

दिशा ने साल 2015 में तेलुगू फिल्म 'लोफर' से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2016 की 'एम.एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखा।

 

 

disha patani feel shy to watch her own movie
5/5

एक्ट्रेस अबतक 'कुंग फू योगा' और 'बागी 2' में नजर आ चुकी हैं। गौरतलब है कि 'भारत' अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है। इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / अपनी ही फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती दिशा पटानी, सामने आई खास वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.