Shraddha Kapoor के भाई Siddhant Kapoor ड्रेग्स टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव, पार्टी में रेड के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में
दिशा बता चुकी हैं कि वो कभी-कभार खुद बेहद फेडअप हो जाती हैं अपने नाम की स्पेलिंग को लेकर क्लैरिफिकेशन देते-देते. इतना ही नहीं अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिशा को अपने नाम की सही स्पेलिंग को लेकर सफाई तक देनी पड़ी थी, जिसके दौरान उन्होंने बताया था कि लोग उनकी नाम की स्पेलिंग को किस हद तक गलत लिखते हैं कि उनको बार-बार बताना पड़ता है. इंटरव्यू के दौरान दिशा ने बताया था कि सोशल मीडिया से लेकर न्यूज पोर्टल्स तक पर उनके नाम की गलत स्पेलिंग लिखे जाने के चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपना नाम काफी डिफरेंट तरीके से लिखा हुआ है’. दिशा पाटनी को ये सब इसलिए करना पड़ा ताकि लोग उनके नाम की सही स्पेलिंग को जान सकें.
आखिर दिशा पाटनी का सही नाम है क्या? दिशा पटानी या फिर दिशा पाटनी? अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने बताया था कि ‘उनका सही नाम पटानी नहीं बल्कि पाटनी है और ज्यादातर लोग उनका नाम गलत लिखते हैं’. दिशा पाटनी ने इंटरव्यू के दौरान अपने नाम की स्पेलिंग का कनफ्यूजन दूसर करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम की स्पेलिंग काफी अनूठे अंदाज में लिख रखी है. जैसे इंस्टाग्राम पर उनका नाम Disha Patani (Paatni) है, मतलब उन्होंने नाम के आगे ब्रैकेट में P के आगे डबल A लगाकर बताया है कि बड़े ‘आ’ की मात्रा ‘प’ पर आएगी ना कि ‘ट’ पर.