रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीन के लिए दिशा और आदित्य को एक मिनट तक अंडर वॉटर रहना था, इसलिए ये ट्रेनिंग उनकी पानी के अंदर रहने की क्षमता पर थी। इसे एक टेक में शूट करना काफी मुश्किल था क्योंकि आदित्य और दिशा को अपने सांस लेने के पैटर्न में पूरा बदलाव करना था।
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे है। इसमें एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और कुनाल खेमू ( Kunal Khemmu ) अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अनिल कपूर का किरदार एक बुरे पुलिसवाले का होगा। हाल में उनका लुक सामने आया था। तस्वीर में वह वर्दी पहने कुर्सी पर बैठे नजर आए। उन्होंने दाड़ी ट्रिम की हुई थी और लाल टिंट वाला चश्मा लगाया हुआ था।