बॉलीवुड

डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया ऐलान, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ दोबारा होगी रिलीज, नोट करें डेट

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ का नया टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है।

मुंबईOct 28, 2024 / 02:59 pm

Saurabh Mall

karan arjun movie

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने ऐलान किया है कि फिल्म ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान और शाहरुख खान की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। राकेश रोशन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। उन्होंने फिल्म का एक मिनट का नया टीजर जारी किया, इसमें पुनर्जन्म और बदले की कहानी को दिखाया गया है।

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया नया टीजर

इसके साथ ही सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया टीजर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “राखी जी ने सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे… 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में।”
इस फिल्म में शाहरुख और सलमान के अलावा राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी भी अहम भूमिकाओं में थे। ये दो भाइयों की कहानी थी, जो अपनी मां का बदला लेने के लिए पुनर्जन्म लेते हैं। चार्टबस्टर म्यूजिक के लिए भी ‘करण-अर्जुन’ को जाना जाता है।

डायरेक्टर राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर लिखा नोट

राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “करण अर्जुन आ रहे हैं! 22 नवंबर 2024 से, दुनिया भर के सिनेमाघरों में पुनर्जन्म के आप सब गवाह बनें।”
यह फिल्म साल 1995 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ते हुए 50 सप्ताह तक शानदार प्रदर्शन किया था।
‘करण अर्जुन’ के डायलॉग और गानों की बात करें तो ये आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं। चाहे वह डायलॉग ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ हो या ‘भाग अर्जुन भाग’ हो, जिसे हर किसी ने खूब पसंद किया। इसके अलावा फिल्म के गाने ‘ये बंधन तो…’, ‘भंगड़ा पाले’, ‘राणा जी माफ करना’ और ‘जाती हूं मैं’ को भी खूब पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, बदसलूकी के बाद लोगों से हुआ झगड़ा, और फिर…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया ऐलान, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ दोबारा होगी रिलीज, नोट करें डेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.