यकीनन करण के दोनों ही बच्चे काफी क्यूट हैं। उनके चहरों पर से तो मानों नजर ही नहीं हट रही।
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यश और रुही की तस्वीर पर कैप्शन डाला,- ये दोनों मेरी दुनिया हैं।
बता दें करण की कुछ पहले एक किताब लॅान्च हुई थी एन अनसूटेबल बॉय जिसमें उनकी सेक्सुएलिटी को लेकर काफी सवाल किए गए। उन्होंने भी पूरी तरह अपने आपको दुनिया के सामने व्यक्त किया।
करण जौहर अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए काफी मशहूर रहे हैं। उन्होंने बॅालीवुड इंडस्ट्री को कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, ए दिल है मुश्किल जैसी शानदार फिल्में दी। उम्मीद करते हैं की आगे भी करण अपनी हिट फिल्मों से बॅालीवुड जगत का नाम रोशन करते रहें।