दरअसल, अनुभन सिन्हा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, “मनमोहन सिंह जी अच्छे प्रधान मंत्री थे।” जिसके बाद कई लोगों ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने उन्हें ट्रोल किया, तो कोई उनका समर्थन करता दिखा। एक यूजर ने लिखा है, ‘फिल्म बना दो उनकी अच्छाई पर, देखते हैं चलती है कि नहीं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर मजाक करना आपने कहां से सीखा, आनंद आ गया सर। इसी प्रकार रोज मनोरंजन करने आते रहियेगा।’
एक ने लिखा, ‘जब अमित शाह या योगी जी PM बनेंगे तो आप ही बोलोगे मोदी जी अच्छे पीएम थे।’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘थे तो भूतकाल हो गया,अब वर्तमान में मोदिजी अच्छे पीएम है। गया वक़्त लौट कर नहीं आता है, इसलिए मौनी जी को “थे “में ही याद रखे। वैसे खुली छूट थी,जमकर लूटा देश को,तो क्यों नहीं अच्छे थे?? मोदी है नाम इनका, मुंह से खाया वापिस हल्क से निकल ले।’
एक यूजर ने लिखा, ‘भारत को विश्व मे दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के काम की कदर नहीं की, और आज हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में 7 वे 8 वे पायदान पर झूल रही है। वाकई मनमोहन सिंह अच्छे प्रधानमंत्री थे।’ वहीं एक ने लिखा, ‘कम बोले मग़र कभी झूठ नही बोले..!’
आपको बता दें कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। वहीं बात करें उनकी फिल्मों की तो लॉकडाउन से पहले उनकी फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।