बॉलीवुड

अयोध्या फैसले पर अब इस डायरेक्टर ने जताई आपत्ति, बाबरी मस्जिद को बताया एक घोषित राष्ट्रीय स्मारक

अयोध्या फैसले से निराश दिखे ये डायरेक्टर
कहा- बाबरी मस्जिद एक घोषित राष्ट्रीय स्मारक
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सुनाया था फैसला

Nov 12, 2019 / 12:14 pm

Neha Gupta

नई दिल्ली | सबसे लंबे समय से चल रहे अयोध्या विवाद मामले (Ayodhya Verdict) में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रामलला के हक में अपना फैसला सुनाया। जबकि मुस्लिम पक्ष को भी मस्जिद के लिए दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन देने की बात कही गई। इस फैसले के बाद बॉलीवुड स्टार्स सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए नजर आए। लेकिन कोई है जिनको सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से दिक्कत है। डायरेक्टर आनंद पटवर्धन (Anand Patwardhan) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निराश करने वाला बताया।

डायरेक्टर आनंद पटवर्धन का कहना है बाबरी मस्जिद एक घोषित राष्ट्रीय स्मारक थी। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद केवल मुस्लिमों के लिए नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए थी। उसको तोड़ने वाले नेता कभी जेल नहीं गए, उनको सम्मानित किया गया। आनंद ने आगे कहा- धर्मनिरपेक्ष भारत तभी बनाया जा सकता है जब हम अपने स्वतंत्रता के मूल्यों को फिर से अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने से तीन महीने पहले ‘राम के नाम’ से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में सारी सच्चाई दिखाई गई है। बता दें कि अयोध्या पर फैसले के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी फैसले का स्वागत किया था।

20191109076l_1573318434742_1573318453189.jpg

बता दें कि अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा मस्जिद को खाली जमीन पर नहीं बनाया गया था। रिपोर्ट में पाया गया कि खुदाई में निकला हुआ ढांचा गैर-इस्लामिक था। सुप्रीम कोर्ट ने शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ढहाया गया ढांचा भगवान राम का जन्मस्थान है और हिंदुओं की ये आस्था विवाद से दूर है। अदालत को धर्म और श्रद्धालुओं की आस्था को स्वीकार करना चाहिए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अयोध्या फैसले पर अब इस डायरेक्टर ने जताई आपत्ति, बाबरी मस्जिद को बताया एक घोषित राष्ट्रीय स्मारक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.