बॉलीवुड

टीवी की सीता ने दीपक जलाकर कहा जय सिया राम, रामायण के राम ने कहा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन

टीवी की सीता ने दीपक जलाकर कहा जय सिया राम, रामायण के राम ने कहा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन

Aug 05, 2020 / 05:22 pm

Subodh Tripathi

अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध धार्मिक टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी इस अवसर को ऐतिहासिक बताया और सभी को इस दिन की बधाइयां दी है।
सोशल मीडिया पर अरुण गोविल ने लिखा-“इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, श्री राम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के राम भक्तों का सपना साकार हो रहा है, आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, जय श्री राम।”
टीवी शो रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे अपने हाथों में दिया लिए नजर आ रही है उन्होंने कैप्शन में लिखा- “500 साल के संघर्ष के बाद घर वापसी हो रही है” वह वीडियो में कह रही है। “जय सियाराम, आप सब को खूब-खूब बधाई हो, राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर, जोत से जोत जलाते चलो, राम का नाम जपते चलो”
आपको बता दें कि अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कई एक से बढ़कर एक ट्वीट किए हैं जो फैन्स द्वारा जमकर पसंद किए जा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो चेंज कर भगवान राम की फोटो लगाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / टीवी की सीता ने दीपक जलाकर कहा जय सिया राम, रामायण के राम ने कहा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.