रवि किशन को बताया बायोलॉजिकल पिता
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिनोवा नाम की एक लड़की रवि किशन को अपना बायोलॉजिकल पिता बताते हुए दिखाई दे रही है। 25 साल की शिनोवा ने दावा किया था कि रवि किशन उसके बायोलॉजिकल पिता है। अब इस मामले में कोर्ट ने कहा कि रवि किशन और दावा करने वाली महिला शिनोवा की मां का परिवार से कोई संबंध नहीं था। ऐसे में ये कोई मामला नहीं बनता। अभी तक कोर्ट के पूरे आदेश को जारी नहीं किया गया है। कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान रवि किशन ने अपने वकील के हवाले से इस बात से साफ इंकार कर दिया था। रवि किशन ने कहा कि उनका इस महिला से किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं है। अब कोर्ट ने अर्जी सरासर खारिज कर दी है।
कौन हैं शिनोवा
दरअसल शिनोवा अपर्णा ठाकुर की बेटी हैं। शिनोवा मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं। शिनोवा लारा दत्ता के साथ वेब सीरीज ‘हिकअप्स एण्ड हुकअप्स’ में दिखाई दी थीं। शिनोवा ने सीरीज में प्रतीक बब्बर और लारा दत्ता के साथ लीड रोल प्ले किया था। शिनोवा ने दावा किया था कि रवि किशन ही उसके बायोलॉजिकल पिता हैं। अब भोजपुरी एक्टर रवि किशन को डीएनए टेस्ट मामले में डिंडोशी कोर्ट से राहत मिल गई है।