साल 2016 में अक्षय और ट्विंकल, करण जौहर के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों के खुलासे किए थे। शो में ट्विंकल ने अपनी शादी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा ये किया था कि उनकी मम्मी अक्षय को ‘गे’ समझती थी। उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय ‘गे’ हैं।
यह भी पढ़ें
करीना अपने बेटों Jeh और Taimur को अभी से सिखा रहीं है इतनी बड़ी बात
डिंपल कपाड़िया ने अक्षय को कहा था कि वह पहले ट्विंकल के साथ एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे उसके बाद ही शादी होगी। इसके लिए अक्षय मान गए और वह ट्विंकल के साथ रहने लगे। उन्होंने बताया था कि मां डिंपल उन्हें काफी नोटिस किया करती थीं। इस तरह शादी पहले ट्विंकल और अक्षय एक साल तक साथ रहे और फिर दोनों की शादी हुई थी।