बॉलीवुड

दिलवाले: वरुण-कृति का Peppy रोमांटिक सॉन्ग ‘मनमा इमोशन जागे’ रिलीज

दिलवाले का दूसरा सॉन्ग 'मनमा इमोशन जागे' रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में वरुण धवन और कृति सैनॉन नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Nov 26, 2015
Manma Emotion Jage

मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की जबरदस्त कैमेस्ट्री वाले सॉन्ग गेरुआ के बाद अब दिलवाले का दूसरा सॉन्ग 'मनमा इमोशन जागे' रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में वरुण धवन और कृति सैनॉन नजर आ रहे हैं। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी कैमिस्ट्री देखने लायक है।




'मनमा इमोशन जागे' एक पेपी रोमांटिक नंबर है। रोहित शेट्टी की बाकी फिल्मों की तरह इस सॉन्ग में भी बहुत सी कारें हैं। इस सॉन्ग को अमित मिश्रा, अनुष्का मनचंदा और अंतरा मित्रा ने गाया है। प्रीतम द्वारा कंपोज किए गए इस सॉन्ग की लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखी हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख-काजोल का रोमांटिक सॉन्ग गेरुआ रिलीज हुआ था। रिलीज होते ही ये सॉन्ग बहुत पॉप्यूलर हो गया था। वरुण और कृति का सॉन्ग 'मनमा इमोशन जागे' भी हाई बीट्स पर पेपी नंबर है, जो यंगस्टर का पसंद आएगा। रोहित शेट्टी डायरेक्टेड दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
26 Nov 2015 05:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर