बॉलीवुड

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म को 25 साल हुए पूरे, शाहरुख खान और काजोल ने इस तरह मनाया जश्न

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा डायरेक्टिड इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर और फरीदा जलाल भी लीड रोल में थे।

Oct 20, 2020 / 06:08 pm

Sunita Adhikari

Dilwale Dulhaniya le Jayenge

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने रोमांस की परिभाषा बदल कर रख दी। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा डायरेक्टिड इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर और फरीदा जलाल भी लीड रोल में थे। भारतीय सिनेमा की यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म रही है। फिल्म को 25 साल पूरे होने के मौके पर शाहरुख खान और काजोल ने ट्विटर अपना नाम बदला है।
किरदारों का रखा नाम

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख खान का नाम राज था और काजोल का नाम सिमरन। ऐसे में दोनों ने ट्विटर पर नाम अपने किरदारों का नाम से रखा है। इसके अलावा दोनों ने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खुद की फोटो भी बदली है। शाहरुख खान ने राज मल्होत्रा और काजोल ने सिमरन नाम अपडेट किया है।
https://twitter.com/hashtag/25YearsOfDDLJ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
काजोल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “राज और सिमरन, दो लोग, एक फिल्म, 25 साल और प्यार आना रुक नहीं रहा है। मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं जिन्होंने इसे बनाया और आज जो यह फिल्म है वह शानदार है, यह अपने आप में एक इतिहास है। फैन्स, आप सभी को प्यार और दुआएं।”
आपको बता दें कि पहली बार बॉलीवुड की इस आइकॉनिक फिल्म को लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में सम्मान मिलने जा रहा है। यहां दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को 25 साल पूरे होने के मौके पर एक्टर शाहरुख खान और काजोल की कांस्य की मूर्तियां लगेंगी। हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस ने रविवार को बताया कि लीसेस्टर स्क्वायर पर लगी चुनिंदा फिल्मों की प्रतिमाओं यानी ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का भी एक सीन प्रतिमा के रूप में रखा जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म को 25 साल हुए पूरे, शाहरुख खान और काजोल ने इस तरह मनाया जश्न

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.