DDLJ एक म्यूजिकल रोमांस-ड्रामा थी जिसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। 1995 में आई ये फिल्म बतौर निर्देशक ये उनकी पहली मूवी थी। इसमें काजोल ने सिमरन और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने राज का रोल प्ले किया था।
यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan का फैन है BJP का ये बड़ा नेता, खुलकर की तारीफ, मिल सकता है टिकट
फिल्म में परमीत सेठी ने काजोल (Kajol) के होने वाले पति का रोल निभाया था। मतलब सिमरन के दूल्हे बनने वाले थे परमीत सेठी यानी कुलजीत सिंह। सिमरन को पाने के लिए कुलजीत सिंह और राज में लड़ाई भी होती है। यही कुलजीत सिंह (Kuljeet Singh) का रोल उनसे पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुआ था।
बॉलीवुड की खबरे हिंदी में पढ़ें-Bollywood News In Hindi
कुलजीत सिंह के कैरेक्टर के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर मिलिंद गुना जी को सेलेक्ट किया गया था। उनके हाथ से रोल निकल गया। आईकॉनिक मूवी का हिस्सा बनने का उनका ये मौका छूट गया था और वजह थी दाढ़ी। इसका आज भी मिलिंद गुना को पछतावा है।
यह भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी को यहां-वहां छूते दिखे Orry, 19 सेकंड का वीडियो धड़ल्ले से हो रहा शेयर
मिलिंद गुना (Milind Gunaji) जी ने एक इंटरव्यू में कहा- “मैं बैक टू बैक 2-3 अन्य फिल्में करने में बिजी था, इसलिए मैं शेव नहीं कर सका। मुझे इतने बड़े निर्देशक को ना कहना पड़ा। मुझे बहुत बुरा लगा।बाद में, वो फिल्म ऐसी बन गई बड़ी हिट। इसे अभी भी सर्वकालिक महान फिल्मों में गिना जाता है।”
यह भी पढ़ें
Kota Factory 3 OTT Release: ये होगी कोटा ‘फैक्ट्री-3’ की कहानी, जीतू भैया छोड़ देंगे मेंटोरशिप
मिलिंद जी ने अपने पछतावे के बारे में बात करते हुए कहा कि एक आर्टिस्ट की लाइफ में कई बार ऐसा होता है। वो न चाहते हुए भी ऐसे मौके चूक जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिलिंद को शाहरुख के साथ काम करने का मौका फिर 2002 में मिला। फिल्म थी ‘देवदास’ (Devdas) जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। ये भी सुपरहिट थी।