दिलजीत ने सर्टिफिकेट शेयर करते हुए अपने आलोचकों पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर बैठकर खुद को देशभक्त बोलने वाले अपने आप देशभक्त नहीं बन जाते। उसके लिए काम करना पड़ता है।
भाई और पिता संग NCB दफ्तर पहुंची Rhea Chakraborty, इस वजह से लगाई ऑफिस में हाजिरी दिलजीत दोसांझ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘मन तो नहीं करता है, लेकिन यह लो। आज हालात ऐसे बन गए हैं कि खुद को भारत का नागरिक होने का सबूत देना पड़ रहा है। इतनी नफरत मत फैलाइए। हवा में तीन नहीं चलाने चाहिए। कई बार इधर-उधर भी चल जाते हैं।’ इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘ये लो पढ़ लो मेरा प्लैटिनम सर्टिफिकेट। इस देश को महान बनाने में आपके सहयोग को पहचान देते हुए। ट्विटर पर बैठकर खुद को देशभक्त बोलने वाले अपने आप देशभक्त नहीं बन जाते। उसके लिए काम करना पड़ता है।’
सिंगर द्वारा शेयर किए सर्टिफिकेट में लिखा गया है कि भारत सरकार उनकी ओर से 2019-20 के लिए इनकम टैक्स अदा करने और आईटीआर फाइल करने के लिए आपका धन्यवाद करती है।
बॉलीवुड के इन 6 सितारों ने अपने शरीर के इस अंग का करवा रखा है बीमा, अमिताभ बच्चन का जानकर चौंक जाएंगे! इससे पहले दिलजीत ने ट्रोल्स पर तंस कसते हुए कहा था कि इनके पास झूठी खबरें फैलाने का अलावा और कोई काम नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सारा दिन खाली बैठे ट्विटर पर गलत खबरें बनाते हैं। बंदा अपने काम में बिजी होता है और इन्हें मौका मिल जाता है कहानियां बनाने का। फिक्र न करो, बाबा सब देख रहा है। जो जैसा कर रहा है, करने दो। इन बेचारों का यही काम है।’