बॉलीवुड

11 साल की उम्र में दिलजीत दोसांझ को छोड़ना पड़ा था अपना घर, 29 साल बाद सुनाया किस्सा

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन और अपने माता-पिता के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। दिलजीत ने बताया कि उन्हें बेहद छोटी सी उम्र में घर से दूर कर दिया गया था।

Apr 05, 2024 / 06:21 pm

Prateek Pandey

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 11 साल की उम्र में घर से दूर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि ये सब बिना उनकी मर्जी के किया गया था।

40 साल के सिंगर-एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें उनके माता-पिता ने लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। उस समय वो सिर्फ 11 साल के थे। दिलजीत ने बताया कि उनसे इस फैसले के बारे में पूछा तक नहीं गया था। यह कदम जिसका उद्देश्य था कि उनकी बुनियादी जरूरतें जैसे “खाना, रहना और स्कूलिंग” पर्याप्त रूप से पूरी हों। कहीं न कहीं इस फैसले से माता-पिता के साथ रिश्ते में तनाव आ गया।
यह भी पढ़ें

‘मैदान’ पर सेंसर बोर्ड नहीं चला सका कैंची, बस करना होगा ये बदलाव

दिलजीत ने बताया कि ‘’मैंने अपने मामाजी के साथ रहना शुरू कर दिया। अपना गांव को छोड़कर शहर आया और लुधियाना चला गया। उन्होंने कहा ‘उसे मेरे साथ शहर भेज दो’ और मेरे माता-पिता ने कहा ‘हां, उसे ले जाओ।’ मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा तक नहीं।”
यह भी पढ़ें

Bollywood News in Hindi

अपने माता-पिता के फैसले पर बात करते हुए दिलजीत ने शेयर किया कि मेरे माता-पिता मेरे लिए अच्छा चाहते थे और मैं अपनी मां का बहुत सम्मान करता हूं। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैं किस स्कूल में हूं। लेकिन उनसे ही नहीं, सभी से मेरा नाता टूट गया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 11 साल की उम्र में दिलजीत दोसांझ को छोड़ना पड़ा था अपना घर, 29 साल बाद सुनाया किस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.