नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पाकिस्तान स्थित पैतृक घर को पाकिस्तान की राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना चाहती है। पेशावर कोर्ट में इस मुद्दे पर केस चल रहा है।
दरअसल, पेशावर की एक कोर्ट ने पुरातत्व विभाग से पूछा है कि क्या पाक सरकार युसूफ यानी दिलीप के घर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना चाहती है? इस मकान के मालिक हाजी लाल मोहम्मद खान द्धारा लगाई गई याचिका की सुनवाई पर कोर्ट ने यह आदेश दिया।
हाजीलाल के वकील ने दावा किया कि गुलाम मोहियुद्दीन ने यह घर 26 जनवरी 1943 में गुलाम सरवार के नाम कर दिया था जो कि दीलिप के पिता थे। कहा जाता है कि दीलिप का बचपन भी इसी घर में गुजरा है।
वकील के मुताबिक ये प्रोपर्टी दिलीप कुमार की नहीं है क्योंकि उनके पिता ने यह घर ने इस घर को खरीदने के महज तीन दिन के भीतर ही वापिस बेच दिया था। 2012 में तत्कालीन सरकार ने नोटिस जारी करके इस घर के अधिग्रहण की बात कही थी लेकिन याचिका के कारण ये बात अधूरी ही रह गई।