जब Kailash Kher के कॉन्सर्ट में पंहुची एक लड़की ने हाथ में ब्लेड लेकर दी थी धमकी… बढ़ गई थी टेंशन!
दिलीप कुमार को देखने के लिए जब उमड़ पड़ी भीड़
दिलीप कुमार को याद करते हुए फराह खान ने बताया कि जब वो चार साल की थी तब मैंने पहली बार इतनी भगदड़ देखी थी…दिलीप कुमार एक शादी में सम्मिलित होने गए थे। उस दौरान जैसे ही वे आए लोगों की भीड़ उन्हे देखने के लिए उमड़ पड़ी। औरतें उन्हें देखने के लिए धक्का-मुक्की करने लगीं, इतनी ही नही पास खड़े दुल्हा और दुल्हन का स्टेज तक टूट गया। उनके चेहेर में ही इस तरह का जादू था कि लोग उनसे आकर्षित हो ही जाते थे। उनके जैसा कोई नहीं हो सकता। सायराजी और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’
दिलीप कुमार का निधन
दिलीप कुमार का आज बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 98 वर्ष के थे। और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।