बॉलीवुड

जब शादी के दौरान दिलीप कुमार को देखने के लिए मच गई थी भगदड़, टूट गया था दूल्हा-दुल्हन का स्टेज

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर रहे दिलीप कुमार अब हमारे बीच नही है लेकिन इस सितारे की हर यादें फैंस के दिलों में हमेशा बनी रहेंगी। उन्हीं फैंस के बीच फराह खान का नाम भी शामिल है जिन्होंने उन्हें याद करते हुए एक वाकया शेयर किया है

Jul 07, 2021 / 04:13 pm

Pratibha Tripathi

Dilip kumar

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सितारों में से एक रहे दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया है। जिससे पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। दिलीप कुमार ऐसे कलाकार थे जिनके अभिनय से लेकर उनके डॉयलाग फिल्म में जान डाल देते थे। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 65 फिल्में की हैं जिनमें कॉमेडी से लेकर ट्रेजडी तक शामिल है। फिर वह चाहे ‘देवदास’ हो या फिर चाहे सौदागर हो, उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित हुई हैं। उनके अभिनय के चलते फैंस उनके दिवाने थे। और दीवानगी भी ऐसी कि एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ टूट पड़ती है। ऐसा ही किस्सा फराह खान ने शेयर करते हुए उन्हें याद किया है।

यह भी पढ़ें
-

जब Kailash Kher के कॉन्सर्ट में पंहुची एक लड़की ने हाथ में ब्लेड लेकर दी थी धमकी… बढ़ गई थी टेंशन!

दिलीप कुमार को देखने के लिए जब उमड़ पड़ी भीड़

दिलीप कुमार को याद करते हुए फराह खान ने बताया कि जब वो चार साल की थी तब मैंने पहली बार इतनी भगदड़ देखी थी…दिलीप कुमार एक शादी में सम्मिलित होने गए थे। उस दौरान जैसे ही वे आए लोगों की भीड़ उन्हे देखने के लिए उमड़ पड़ी। औरतें उन्हें देखने के लिए धक्का-मुक्की करने लगीं, इतनी ही नही पास खड़े दुल्हा और दुल्हन का स्टेज तक टूट गया। उनके चेहेर में ही इस तरह का जादू था कि लोग उनसे आकर्षित हो ही जाते थे। उनके जैसा कोई नहीं हो सकता। सायराजी और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’

dilp3.jpg

दिलीप कुमार का निधन

दिलीप कुमार का आज बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 98 वर्ष के थे। और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब शादी के दौरान दिलीप कुमार को देखने के लिए मच गई थी भगदड़, टूट गया था दूल्हा-दुल्हन का स्टेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.