यह वाकया साल 1957 में रिलीज हुई बीआर चोपड़ा डायरेक्टेड फिल्म ‘नया दौर’ से जुड़ा है। इस फिल्म में दिलीप कुमार और वैजंयतीमाला लीड रोल में नजर आए थे लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि एक साल पहले फिल्म की कास्ट अलग थी। फिल्म में वैजयंतीमाला की जगह मधुबाला को बतौर एक्ट्रेस रखा गया था।
हाउसफुल मूवी का चौथा पार्ट बनाने की तैयारी, ये होंगी एक एक्ट्रेसेज!!!
हुआ कुछ यूं था कि मधुबाला, दिलीप कुमार और बाकी कास्ट फाइनल की जा चुकी थी। फिल्म के कुछ सीन भोपाल के पास शूट किए जाने थे लेकिन इस बात से मधुबाला के पिता अताउल्ला खान खुश नहीं थे। उनका कहना था कि आउटडोर शूटिंग मुंबई में सेट लगाकर कि जाए। वहीं बीआर चोपड़ा यह बात मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। इसलिए उन्होंने मधुबाला को हटाकर वैजयंतीमाला को फिल्म में साइन कर लिया और फिल्म के पोस्टर पर मधुबाला की फोटो पर लाल निशान लगाकर इश्तिहार छपवा दिया। तब मधुबाला के पिता ने फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए केस कर दिया, उधर बीआर चोपड़ा ने भी 30 हजार रुपए की वापसी के लिए केस लगा दिया।
बादशाह के नए गाने ने मचाई धूम, बना विश्व का नंबर वन, आपने सुना क्या?
कोर्ट में केस चल ही रहा था कि इसी बीच दिलीप कुमार को भी गवाही के लिए बुलाया गया। कई सवालों के बीच दिलीप कुमार से यह सवाल भी किया गया कि क्या वह मधुबाला से प्यार करते हैं। इस सवाल के जवाब में दिलीप साहब ने मजिस्ट्रेट की अदालत में सबके सामने कहा था कि ‘हां मैं मधु से प्यार करता हूं और उसे हमेशा प्यार करता रहूंगा’। हालांकि यह अलग बात है कि इस वाकये के बाद दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया था।