बॉलीवुड

आखिरी दिनों में मधुबाला से मिलने अस्पताल गए थे दिलीप कुमार, कही थी ये बात

मुगल-ए-आज़म. वो फिल्म जो सिनेमा के इतिहास में सबसे ऊंचे पायदान पर है। ये फिल्म दिलीप कुमार और मधुबाला की असली लव स्टोरी और इस लव स्टोरी में आए आंधी और तूफान के गवाह रही है।

Feb 22, 2022 / 02:00 pm

Sneha Patsariya

दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी का जिक्र आज भी बॉलीवुड में किया जाता है। मधुबाला और दिलीप कुमार ने पहली बार 1951 में आई फिल्म तराना में काम किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मधुबाला का दिल दिलीप पर आ गया था। कहा जाता है कि मधुबाला और दिलीप कुमार को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। यही नहीं, मधुबाला ने अपने एक मेकअप आर्टिस्ट के हाथों दिलीप को उर्दू में एक गुलाब के साथ खत भेजा। इस ख़त में लिखा था अगर आप मुझे चाहते हों तो ये गुलाब कबूल फरमाइए,वरना इसे वापस कर दीजिए।
अब मधुबाला की खूबसूरती के आगे दिलीप साहब भी फिसल गए थे दोनों के इश्क की शुरुआत यहीं से हो गई थी। दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था। ऑनस्क्रीन भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाने लगा। इसी बीच एक बार दिलीप कुमार ने अपनी बहन को मधुबाला के घर शादी का रिश्ता लेकर भेजा और कहा अगर उनके घरवाले तैयार होंगे तो वह सात दिनों में शादी कर लेंगे। लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्ला खान ने इस रिश्ते से साफ मना कर दिया था पर दिलीप कुमार मधुबाला के आगे अपना पूरा दिल हार चुके थे।
एक फिल्म शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा की वो अब भी मधुबाला से शादी करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए उनकी शर्त है कि उनको अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ने होंगे। मधुबाला के लिए ये सब करना बेहद मुश्किल था। कुछ जवाब ना मिलने पर वक्त था जब दिलीप मधुबाला की आंखों के सामने से उठकर हमेशा के लिए चले गए थे। दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के साथ मधुबाला की प्रेम कहानी अमर बताई जाती है। मधुबाला और दिलीप कुमार नौ साल रिलेशन में थे जो एक खराब मोड़ पर खत्म हो गया था। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने बताया कि कैसे दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार उनके निधन से पहले अस्पताल में उनसे मिलने आए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने उस वाकया के बारे में बताया जब दिलीप कुमार मधुबाला के अंतिम दिनों में उनसे मिलने के लिए अस्पताल में आए थे। मधुर ने बताया कि मधुबाला दिलीप कुमार के लिए अपने प्यार को कभी नहीं भूल सकतीं। दूसरी ओर, वह दिलीप कुमार भी मधुबाला के अंतिम संस्कार में उससे मिलने के लिए आए थे, लेकिन दिलीप कुमार जब तक पहुंचे तब तक मधुबाला को दफ्न किया जा चुका था।
उन्होंने कहा, “वह उसे कभी नहीं भूलीं। वास्तव में, वह ब्रीच कैंडी अस्पताल भी आए था जब वह बीमार थीं और उनसे कहा कि वे फिर से साथ काम करेंगे। तब उनकी शादी नहीं हुई थी। उसकी शादी के बाद, वे कभी नहीं मिले। वह कब्रिस्तान भी आए थे लेकिन तक मधुबाला को दफन किया जा चुका था। उनका परिवार भी आया था। उन्होंने हमें अगले तीन दिनों के लिए खाना भेजा। यह सम्मान था और कोई दुश्मनी नहीं थी।”
यह भी पढ़ें

अमृता सिंह को बिना मेकअप देख पहचान नहीं पाए सैफ अली खान, अभिनेता ने खुद बताया किस्सा

आपको बता दें मधुबाला के दिल में छेद था और इसकी वजह से उन्होंने 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिस वक्त मधुबाला की मौत हुई उस वक्त दिलीप कुमार मद्रास में फिल्म गोपी की शूटिंग कर रहे थे। शाम को जब तक वो वापस बंबई पहुंचे, तब तक मधुबाला को सुपुर्दे खाक किया जा चुका था। वो उनकी आखिरी झलक नहीं देख सके। वो सीधे कब्रिस्तान गए और बहुत देर तक मधुबाला की कब्र के पास खड़े रहे। उन्होंने 27 साल की उम्र में किशोर कुमार से शादी की थी। जबकि दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली।
यह भी पढ़ें

जब गुंडों ने अजय देवगन को बीच सड़क पर घेर लिया था ,पिता वीरू देवगन ने बुला लिए थे 200 फाइटर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिरी दिनों में मधुबाला से मिलने अस्पताल गए थे दिलीप कुमार, कही थी ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.