बॉलीवुड

Death Anniversary: मुस्लिम से बने हिंदू, फिल्मों में आने से पहले बदली पहचान, 22 साल छोटी एक्ट्रेस से की शादी, जानें कौन है फेमस एक्टर

Death Anniversary: दिवंगत एक्टर जिनकी 7 जुलाई को डेथ एनिवर्सरी है, उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रख लिया था।

मुंबईJul 06, 2024 / 06:04 pm

Gausiya Bano

फेमस एक्टर की डेथ एनिवर्सरी

Death Anniversary: दिवंगत एक्टर जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रख लिया। अपने से 22 साल छोटी मुस्लिम एक्ट्रेस से शादी की और 3 साल पहले, 2021 को 98 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हम बात कर रहे हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एक्टर में से एक दिलीप कुमार की, जिनकी 7 जुलाई को डेथ एनिवर्सरी है। आइए इस मौके पर दिवंगत एक्टर से जुड़ी कुछ अनोखी बातें आपको बताते हैं।

युसूफ खान से दिलीप कुमार बनने की कहानी

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उनका नाम युसूफ खान था, लेकिन फिल्म जगत में वह दिलीप कुमार के नाम से मशहूर हुए। उन्होंने पहले से इस इंडस्ट्री में आने का नहीं सोचा था। एक दिन उनकी मुलाकात बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका रानी से हुई, तब उन्होंने दिलीप कुमार से पूछा क्या तुम एक्टर बनोगे। साथ ही उन्होंने दिलीप कुमार को 1250 रुपये प्रति महीने की नौकरी ऑफर कर दिया। इसके बाद दिलीप कुमार ने एक्टिंग सीखी। इस बीच देविका रानी ने उन्हें एक्टर के तौर पर लॉन्च करने के लिए एक स्क्रीन नाम ‘दिलीप कुमार’ रखने का सुझाव दिया। बता दें कि यह भारत की आजादी से पहले का दौर था और उस वक्त हिंदू और मुस्लिम को लेकर समाज में बहुत कटुता स्थिति नहीं थी, लेकिन कुछ सालों बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हिंदू- मुसलमान के नाम पर बंटवारा हो गया था। काफी सोच-विचार के बाद दिलीप कुमार ने अपना यह स्क्रीन नेम अपना लिया, जिसके बाद उनकी पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ की शूटिंग शुरू हो गई।

22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो से की शादी

दिलीप कुमार की पहली फिल्म भले ही हिट नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं। एक्टर की पहली हिट फिल्म 1947 की जुगनू थी। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा थी कि कई लड़कियां मिसेज दिलीज कुमार बनना चाहती थीं। उन्हीं में से एक थीं एक्ट्रेस सायरा बानो। वह 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार से प्यार करने लगी थी। बाद में 1966 में सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी भी हो गई। उस वक्त सायरा 22 साल और दिलीप 44 साल के थे। हालांकि, 2021, 7 जुलाई को खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे दिलीप कुमार का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Death Anniversary: मुस्लिम से बने हिंदू, फिल्मों में आने से पहले बदली पहचान, 22 साल छोटी एक्ट्रेस से की शादी, जानें कौन है फेमस एक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.