बॉलीवुड

क्या Dhaakad फ्लॉप होने के बाद नुकसाने से उबरने के लिए प्रड्यूसर को बेचना पड़ा था ऑफिस? दीपक मुकुट ने बताया सच

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन यानी कंगना रनौत की पिछली फिल्म ‘धाकड़’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए कुछ दिनों तक तो इसके शो कैंसल करने पड़े थे। फिल्म की कमाई करोड़ का आकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। इसकी कमाई ने महज कुछ हजार में ही दम तोड़ दिया था।

Jul 06, 2022 / 10:06 am

Shweta Bajpai

did dhaakad producer sell his office after film flopped know truth

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि फिल्म के बुरी तरह से पिटने के चलते ‘धाकड़’ के प्रड्यूसर दीपक मुकुट को अपना कर्ज चुकाने के लिए ऑफिस तक बेचना पड़ गया, लेकिन तब पता नहीं चल पाया था कि इस बात में कितनी सच्चाई है। अब इसपर दीपक मुकुट ने खुद सामने आकर जवाब दिया है।
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने बताया कि ‘ये सब निराधार अफवाहें और गलत खबर है। मैं पहले ही ज्यादातर घाटे से निकल चुका हूं और जो भी बचा है वह आगे वसूल हो जाएगा।’
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने काफी सोच-समझकर और काफी मेहनत से Dhaakad बनाई थी। मुझे पता नहीं कि क्या गलत हो गया लेकिन मैं यह जरूर मानता हूं कि लोगों की अपनी पसंद है। जनता जो चाहती है देखती है और नहीं चाहती तो नहीं देखती। हमारे हिसाब से हमें गर्व है कि हमने एक फीमेल लीड वाली अच्छी स्पाई-थ्रिलर फिल्म बनाई, एक ऐसा जॉनर जिसपर कम ही फिल्में बनाई गई हैं।’
आपको बता दें कि ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन रजनीश घई ( Razneesh Ghai) ने किया था। फिल्म का निर्माण दीपक और सोहेल मकलाई ने किया है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ शाश्वत चटर्जी, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आए थे।
धाकड़ की की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद सुस्त रही। अपने ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 50 लाख रुपये का मामूली बिजनस किया था। फिल्म को लेकर कंगना रनौत को खूब ट्रोल भी किया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या Dhaakad फ्लॉप होने के बाद नुकसाने से उबरने के लिए प्रड्यूसर को बेचना पड़ा था ऑफिस? दीपक मुकुट ने बताया सच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.