इसी के साथ उन्होंने लारा दत्ता के जवाब को कोट किया जो उन्होंने मिस यूनिवर्स जीतने से पहले दीया था। तब लारा ने कहा था, ‘किसी को यह याद नहीं रहेगा कि आप कैसे दिखते थे, आपने कौन सा गाउन पहना था या आपने कौन सा मेकअप किया था, अपने कौन से आभूषण पहने थे या अपने अपने नाखूनों को पेंट किया था या नहीं, लेकिन उन्हें यह याद रहेगा कि आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते है। यही वह विरासत है जिसे आप पीछे छोड़ते हैं’।
बताते चलें कि उस दौरान मिस यूनिवर्स का ताज पहनने से पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता से कई सवाल किए गए थे। उन्हीं में से एक सवाल के जवाब में लारा ने यह बात कही थी, जिसने वहां बेठे सभी लोगों का दिल जीत लिया था। लारा के इसी जवाब ने उन्हें ताज जीतने में मदद की थी। यह वही साल है जब दीया मिर्जा और प्रियंका चोपड़ा ने भी मिस एशिया पैसिफिक और मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसी के बाद से इन तीनों एक्ट्रेस में अच्छी दोस्ती है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी लारा दत्ता के साथ फोटो शेयर की थी।
यह भी पढ़ें