
Dia Mirza
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'काफिर' को लेकर चर्चा में हैं। अब उनके किरदार का भी खुलासा हो गया है। वह इस सीरीज में एक पाकिस्तान महिला के किरदार में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर में फिल्माई गई वेब सीरीज 'काफिर' में दीया एक ऐसी पाकिस्तानी युवती का किरदार निभा रही हैं जिसे रहस्यमयी परिस्थितियों में भारत पहुंच जाने के बाद कैद कर लिया जाता है।
पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में बैन करने पर दीया ने कहा, 'डर के माहौल में कला हमेशा प्रभावित होती है, लेकिन यही माहौल कला की चिंगारी को भड़काता भी है।' उन्होंने कहा कि मौजूदा पूर्वाग्रह उम्मीद एवं प्यार के लिए बेहद नुकसानदेह है।
मेरा मानना है कि ये पूर्वाग्रह जो हम पर थोपे गए हैं वे हमें न सिर्फ अपने पड़ोसियों से दूर ले जाते हैं बल्कि हमें खुद से भी दूर ले जाते हैं। सोनम नायर के निर्देशन में बनी 'काफिर' 15 जून को रिलीज होगी। इस सीरीज में दिया के साथ टीवी के महादेव यानी मोहित रैना अहम रोल में नजर आएंगे।
Published on:
08 Jun 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
